Latest News

श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए लिए गए सुझाव


श्री केदारनाथ धाम के द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल ने विकास खंड ऊखीमठ एवं विकास खंड अगस्त्यमुनि के स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 23 जुलाई, 2024, जनपद भ्रमण पर पहुंचे आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने विकास खंड सभागार ऊखीमठ व विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक आयोजित कर संवाद करते हुए श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को और अधिक बेहतर बनाने पर आवश्यक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने यात्रा को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी सेे सुझाव भी लिए। विकास खंड सभागार ऊखीमठ की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व दो माह पूर्व ही यात्रा मार्ग एवं टैंट कालोनियों में शौचालय बनाने, गुप्तकाशी में जिला स्तरीय उप चिकित्सालय बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ का उच्चीकरण करने का सुझाव दिया। गुरिल्ला संगठन की अध्यक्ष बसंती रावत ने क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती होने, पिंगलापानी-ऊखीमठ पेयजल योजना का पुनर्गठन करने तथा क्षेत्र में बंदरों का आतंक होने की समस्या का निराकरण करने की मांग की। तीर्थ पुरोहित अंकित सेमवाल ने यात्रा मार्गों पर आपराधिक गतिविधियों व सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर अंकुश लगाते हुए भ्रामक समाचार फैलाने वाले धार्मिक आस्था से गलत प्रचार-प्रसार करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की। मक्कू के प्रधान विजयपाल नेगी ने तुंगनाथ धाम को विद्युत व संचार सेवा से जोड़ने तथा तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय घोषित करने की मांग की। प्रधान संगठन के ब्लाक संरक्षक संदीप पुष्पवाण ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में सूचना केंद्र खोलने, प्रहलाद पुष्पवाण ने राष्ट्रीय राजमार्ग में क्षतिग्रस्त पुस्तों का निर्माण करने की मांग की। नंदन सिंह रावत पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत ने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर दो माह पूर्व ही बैठक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रीकरण की संख्या सीमित हो तथा गुप्तकाशी में भी आॅफलाइन पंजीकरण काउंटर खोलने का भी सुझाव दिया। अध्यक्ष व्यापार मंडल ऊखीमठ ने जैबरी के पास भू-धंसाव, चुन्नी गांव में मकानों में आ रही दरारों के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ऊखीमठ के मैन मार्केट में पार्किंग की मांग की।

ADVERTISEMENT

Related Post