Latest News

रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में ईको-क्लब फॉर मिशन लाइफ के अन्तर्गत शुरू हुआ कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम


रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित शिक्षा सप्ताह के छठवें दिन ईको-क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसके अन्तर्गत कक्षा 6 मे अध्ययनरत छात्रा तानिया व उसकी माँ दुर्गा देवी द्वारा फलदार वृक्ष का रोपण किया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रा0 इ0 का0 मंजाकोट चौरास में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित शिक्षा सप्ताह के छठवें दिन ईको-क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ के अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसके अन्तर्गत कक्षा 6 मे अध्ययनरत छात्रा तानिया व उसकी माँ दुर्गा देवी द्वारा फलदार वृक्ष का रोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवाडी द्वारा कहा गया कि यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा तथा समाज में इसका प्रचार प्रसार किया जायेगा जिस से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। ईको- क्लब प्रभारी डॉ0 अशोक कुमार बडोनी ने कहा कि विद्यालय के साथ- साथ आस- पास के गाँवों को भी 'एक वृक्ष माँ के नाम' कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा, जिससे आम जन मानस मे भावनात्मक रूप से भी प्रकृति संरक्षण की भावना विकसित होगी। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों देवेन्द्र सिंह रमोला व सुभाष मलासी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य शिक्षकों मनोज उनियाल, मनोज कुमार, संगीता भंडारी, पुष्पा चौहान, योगेश बहुगुणा, किरन घिल्डियाल, मदन मोहन रावत, व वीरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post