Latest News

कांवड़ मेले में प्रतिदिन तीर्थ यात्री महादेव के अभिषेक को गंगाजल लेकर वापसी कर रहे हैं


कांवड़ मेले में प्रतिदिन लाखों कांवड़ तीर्थ यात्री महादेव के अभिषेक को गंगाजल लेकर वापसी कर रहे हैं, जितनी संख्या में वह वापसी कर रहे हैं, उससे अधिक संख्या में नए कांवड़ तीर्थ यात्री गंगाजल लेने को हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार, कांवड़ मेले में प्रतिदिन लाखों कांवड़ तीर्थ यात्री महादेव के अभिषेक को गंगाजल लेकर वापसी कर रहे हैं, जितनी संख्या में वह वापसी कर रहे हैं, उससे अधिक संख्या में नए कांवड़ तीर्थ यात्री गंगाजल लेने को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। इसके चलते धर्मनगरी पूरी तरह केसरिया रंग में रंग गयी है। हरकी पैड़ी, भीमगौड़ा, खड़खड़ी और तमाम घाटों पर हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए कांवड़ तीर्थ यात्री ही नजर आ रहे हैं।पंचक की समाप्ति के बाद इनके आगमन और वापसी के क्रम में और तेजी आएगी, जो महाशिवरात्रि को जलाभिषेक तक बढ़ती ही जाएगी। दो अगस्त दोपहर में जलाभिषेक का मुर्हत होने के चलते अधिकांश पैदल कांवड़ यात्री इससे एक दिन पूर्व ही अपने गंतव्यों की और रवाना हो जाएंगे, जबकि डाक कांवड़ का सिलसिला अंतिम दिन तक चलता रहेगा।हरिद्वार में कांवड़ यात्रा का रंग चढ़ने लगा है। शनिवार को पंचक का अंतिम दिन था, इसलिए डाक कांवड़ का आना आरंभ हो गया। इसके साथ ही अब पैदल कांवड़ तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आ जाएगी। कांवड़ मेला के अंतिम तीन दिनों में मोटरसाइकिल से आने वाली डाक कांवड़ से रौनक पैदा हो जाती है।

ADVERTISEMENT

Related Post