Latest News

संपूर्ण क्षेत्र बम बम भोले के नारों के साथ गुंजायमान तीर्थ नगरी


हरिद्वार में के के संपूर्ण क्षेत्र में बम बम भोले के नारों के साथ गुंजायमान हो रहा है। लाखों की संख्या में शिव भक्त कावड लेकर हरिद्वार नगरी से आवागमन कर रहे हैं। हरिद्वार नगरी में समूचे क्षेत्र में शिव भक्तों हजूर नजर आ रहा है। हरिद्वार नगरी के कई स्थानों में शिव भक्तों ने अपना डेरा जमाया हुआ है।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार गंगानगरी हरिद्वार के संपूर्ण क्षेत्र में बम बम भोले के नारों के साथ गुंजायमान हो रहा है। लाखों की संख्या में शिव भक्त कावड लेकर हरिद्वार नगरी से आवागमन कर रहे हैं। हरिद्वार नगरी में समूचे क्षेत्र में शिव भक्तों हजूर नजर आ रहा है। हरिद्वार नगरी के कई स्थानों में शिव भक्तों ने अपना डेरा जमाया हुआ है। हरिद्वार नगरी में 22 जुलाई से आरंभ हुई कावड़ यात्रा 2 अगस्त तक चलेगी। जिसमें करोड़ों की संख्या में से भक्तों का आगमन होग। प्रशासन और पुलिस विभाग ने रूट डायवर्जन कर दिया है। इसके तहत विभिन्न सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी प्लानिंग की गई है। वहीं शहर के विभिन्न इलाकों को जीरो जोन घोषित किया गया है। 23 जुलाई से कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ पंचक लग रहा है, जो 27 जुलाई तक चलेगा। 27 जुलाई से पंचक खत्म होने की दशा में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ने की संभावना है।कांवड़ मेले में भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षण संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र सहित डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई 27 से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post