गुप्तकाशी से कालीमठ जा रहा पिकअप वाहन घघली बैंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई है ,जबकि दूसरा अभी गायब बताए जा रहा है।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
गुप्तकाशी। गुप्तकाशी से कालीमठ जा रहा पिकअप वाहन घघली बैंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई है ,जबकि दूसरा अभी गायब बताए जा रहा है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि साढ़े सात बजे उक्त पिकअप वाहन गुप्तकाशी से कालीमठ की ओर आ रहा था, कि इसी दौरान भारी बरसात और घने कोहरे की वजह से घघली बैंड के निकट पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 120 मीटर दूर मंदाकिनी नदी में गिर गया । स्थानीय व्यक्ति द्वारा घटना की खबर 112 पर दी गई। सूचना प्राप्त होते ही थाना गुप्तकाशी की पुलिस मयफोर्स रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन रात्रि के अंधेरे में और भारी बरसात के कारण रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। थाना अध्यक्ष राकेद्र ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाद में रेस्क्यू में एसडीआरएफ का सहयोग लिया गया। एसडीआरएफ और पुलिस बल द्वारा कड़ी मशक्कत करके एक शव बरामद किया गया, जबकि चालक अभी भी गायब बताए जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनजेठी निवासी राजेश पुत्र सूरज सिंह (28) का शव बरामद हो चुका है, जबकि अनुज सिंह पुत्र चंद्रमोहन पुत्र सूरज सिंह निवासी कालीमठ (24) अभी भी गायब बताए जा रहा है । राकेंद्र ने बताया कि उक्त वाहन चालक शायद मंदाकिनी नदी की तेज धारा में कहीं बह गया है। हालांकि रात को अंधेरा तथा भारी बरसात के कारण रेस्क्यू रोका गया है आज फिर शुरू किया जा रहा है।