काफी समय से विवादों में चल रही मेरी गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन तूलगा विकासखंड ऊखीमठ का मोटर मार्ग जिसके चलते 63 परिवारों वाला कस्बा था परेशान।
रिपोर्ट - भानु भट्ट
काफी समय से विवादों में चल रही मेरी गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन तूलगा विकासखंड ऊखीमठ का मोटर मार्ग जिसके चलते 63 परिवारों वाला कस्बा था परेशान। बता दें कि उक्त ग्राम सभा की सरकारी जमीन को हड़पने वाले विजय सिंह, कुलदीप सिंह को तहसीलदार ऊखीमठ प्रदीप सिंह नेगी ने किया तलब। कहीं समय से उक्त सड़क पर इन लोगों का चल रहा था विवाद जिसे आज मजिस्ट्रेट तहसीलदार उखीमठ की उपस्थिति में सुलझाया गया बता दें कि 1 किलोमीटर सड़क न होने से लगभग 63 परिवारों को हो रही थी परेशानियां जिसके चलते प्रसब पीड़ा हो या अन्य कहीं समस्याओं से जूझ रहे थे ग्रामीण वहीं मौके पर कनिष्ठ अभियंता संदीप थपलियाल, जगलात विभाग के रेंजर उदय सिंह रावत,एवं पुलिस बल की उपस्थिति में एक किलोमीटर सड़क काटने के दिए गए निर्देश। उक्त मौके पर ग्रामीणों ने सभी अधिकारियों का जताया आभार।