Latest News

गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में रंगनाथन जन्म दिवस मनाया


हरिद्वार के केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा डॉ. एस. आर. रंगनाथन के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने रंगनाथन के कृतित्व व विद्याओं को पुस्तकालय कार्यों में उतारने पर बल दिया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा डॉ. एस. आर. रंगनाथन के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने रंगनाथन के कृतित्व व विद्याओं को पुस्तकालय कार्यों में उतारने पर बल दिया। संकायाध्यक्ष प्रो0 एल0 पी0 पुरोहित, ने भी आज के डिजीटल वातावरण में पाठकों को कैसे आकर्षित करें, इस पर कार्य योजना बनाने पर आग्रह किया। इस अवसर पर प्रो0 देवेन्द्र गुप्ता, प्रो. इन्चार्ज (पुस्तकालय) ने भी पुस्तकालय के महत्त्व पर प्रकाश डाला। मंच पर संकायाध्यक्ष प्रो0 प्रभात कुमार व संयुक्त कुलसचिव देवेन्द्र्र कुमार भी उपस्थित रहे। डॉ. अनिल कुमार धीमान, सूचना वैज्ञानिक ने मंच का संचालन किया व डॉ. रंगनाथन के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस हर साल 12 अगस्त को श्री एसआर रंगनाथन के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के क्षेत्र में बहुत कुछ दिया। इस कार्यक्रम के अवसर पर कन्या गुरूकुल से मदनलाल जाट, व जन्तु विज्ञान विभाग से नारायण सिंह, व केंद्रीय पुस्तकालय से समीर, संजय पारे, रमेशचन्द व कुलदीप रतूडी आदि उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post