परमार्थ निकेतन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने राष्ट्रध्वज हाथों में थामे, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ रैली निकाली।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
ऋषिकेश, 14 अगस्त। परमार्थ निकेतन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने राष्ट्रध्वज हाथों में थामे, देशभक्ति गीतों और नारों के साथ रैली निकाली। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने ’हर घर तिरंगा-हर घर पेड़’ हेतु प्रेेरित किया। स्वामी जी ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भारत सरकार की अद्भुत पहल है। राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारी जान व शान है। तिरंगे का केसरी रंग ‘ताकत और साहस का प्रतीक है, सफेद रंग ‘शांति और सच्चाई’ का संदेश देता है एवं हरा रंग ‘भूमि की उर्वरता, समृद्धि और शुभता’ का प्रतिनिधित्व करता है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं है, बल्कि हमारे सामूहिक गौरव और एकता को भी दर्शाता है। हर घर तिरंगा अभियान हमें अपने ध्वज से जोड़ता है। ऐतिहासिक रूप से ध्वज के साथ हमारा रिश्ता है लेकिन यह अभियान उसे और गहराई से जोड़ता है। हमारे भीतर देशभक्ति की भावना को जगाने और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जनसमुदाय की समझ को बढाने में योगदान प्रदान करता है। स्वामी जी ने कहा कि देव भक्ति अपनी-अपनी हो सकती है पर देश भक्ति सबकी एक हो। हम अपने वतन को चमन बनाने के लिये, वतन में अमन लाने के लिये तथा देश की एकता और अखंडता के लिये मिलकर कार्य करेंगे। स्वामी जी महाराज ने राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता, सहिष्णुता और देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि राष्ट्र भावना और राष्ट्रीयता की मशाल को अपने दिलों में जागृत रखे ताकि भारत की अस्मिता पर कभी आंच न आने पाये। हम सभी के हृदय में नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नया विश्वास और नया संकल्प उभरे और भाईचारा कायम रहे।