Latest News

आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें अधिकारी: जिलाधिकारी


जिला उद्योग मित्र की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त कोटद्वार को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी गढ़वाल, 06 सितम्बर 2024ः जिला उद्योग मित्र की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त कोटद्वार को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। कहा कि आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उद्योग विभाग, बैंकर्स, उद्योग एसोसिएशन व अन्य संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। औद्यौगिक क्षेत्र सिडकुल में चहारदिवारी का कार्य शुरू नहीं होने पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में एटीएम को सुचारू करने के लिए इन्टरनेट से संबंधित कनैक्टिवीटी कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। वहीं ग्रोथ सेंटर में सार्वजनिक शौचालय व कैंटीन का कार्य शुरू नहीं होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने औद्योगिक संघ सिडकुल को निर्देश दिए गये कि इन्डस्ट्री वेब पोर्टल हेतु समस्त इकाईयों से डाटा प्राप्त कर जल्द वेब पोर्टल बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि ग्रोथ सेन्टर सिगड्डी की फूड मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों हेतु फूड सेफ्टी एण्ड सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग करने वाले उद्यमियों की सूची उपलब्ध कराएं। ग्रोथ सेंटर सिगड्डी कोटद्वार में सड़क मरम्मत, फुटपाथ की सफाई व मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, जंगली जानवरों से सुरक्षित हेतु चहारदिवारी कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमों की विभिन्न मांगो व समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक उद्योग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये भी दिये।

ADVERTISEMENT

Related Post