Latest News

स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत 10 सितंबर से आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं


स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के अंडर-17 बालकों की कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 07 सितंबर, 2024, स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के अंडर-17 बालकों की कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों, खिलाड़ियों तथा टीम मैनेजर को खेल विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार किराया, भोजन व आवास व्यवस्था के साथ ही विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चैहान ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में आगामी 10 से 13 सितंबर तक जिला स्तरीय कबड्डी एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जाति के बालकों हेतु 10 सितंबर व 11 सितंबर को प्रातः 8 बजे से अंडर-17 बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 12 व 13 सितंबर को अंडर-17 बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सौ, दो सौ, चार सौ, आठ सौ, पंद्रह सौ तथा तीन हजार मीटर में दौड़ सहित गोला फेंक, चक्का फेंक व लंबी कूद में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाग करने वाली टीमों को मानक के अनुसार भोजन, आवास की सुविधा तथा विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार भी दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post