जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद चमोली के नवनियुक्त 27 प्राविधिक (पीएलवी) कार्यकर्ताओं का इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। मा0 जिला जल श्री धर्म सिंह ने इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 09 सितंबर,2024, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जनपद चमोली के नवनियुक्त 27 प्राविधिक (पीएलवी) कार्यकर्ताओं का इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। मा0 जिला जल श्री धर्म सिंह ने इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छवी बंसल, न्यायिक मजिस्ट्रेट गोस्पेश्वर ,नवल कुमार, मुख्य कानूनी सहायक परामर्शदाता समीर बहुगुणा, रिटेनर एडवोकेट श्रीमती रेजा चौधरी, पैनल अधिवक्ता ज्ञानेंद्र खंतवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर सिविल जज (सीडी)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के लिए माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 100 प्राविधिक कार्यकर्ताओं के चयन हेतु निर्देशित किया गया है जिसमें से वर्तमान समय तक 60 प्राविधिक कार्यकर्ता कार्यरत हैं और 27 प्राविधिक कार्यकर्ता की इंडक्शन ट्रेनिंग के उपरांत कार्य करने हेतु नियुक्त किया जाएगा जबकि अभी भी 20 प्राविधिक कार्यकर्ता की कमी है जो जल्द ही दूर की जाएगी। निकट भविष्य में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की प्राविधिक कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी। जो कि जनपद के द्वारा क्षेत्र में कार्य करेंगे और समाज में विधिक जानकारी देंगे।