Latest News

चारधाम यात्रा मार्ग और बरसात के कारण अवरूद्व सड़कों को लेकर बैठक ली।


जिले में चारधाम यात्रा मार्ग और बरसात के कारण अवरूद्व सड़कों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने वीसी के माध्यम से सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं की बैठक ली।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 09 सितंबर,2024, जिले में चारधाम यात्रा मार्ग और बरसात के कारण अवरूद्व सड़कों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने वीसी के माध्यम से सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बरसात के कारण जो भी सड़के अवरूद्व है उनको यातायात के लिए शीघ्र सुचारू किया जाए। चारधाम यात्रा मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थलों पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनश्चित किए जाए। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु रिस्पोंस टाइम को कम से कम रखें। सड़क सुचारू करने में कोई भी तकनीकी समस्या हो तो शीघ्र संज्ञान में लाया जाए। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। लंबे समय से बंद पडे मोटर मार्गो को तत्काल सुचारू किया जाए। जिला स्तर से कोई भी सहयोग की आवश्यकता हो तो सीधे संपर्क करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि चारधाम यात्रा मार्ग और अवरूद्व ग्रामीण मार्गो पर संबधित कार्यदायी संस्थाओं और राजस्व उपनिरीक्षकों के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण कराया जाए। आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क एवं पैदल मार्गो का आंगणन तत्काल उपलब्ध कराते हुए अवरूद्व मार्गो को सुचारू किया जाए। चारधाम यात्रा मार्ग से मलबा, लूस वोल्डर एवं निर्माण सामग्री को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका के माध्यम से आवारा पशुओं को गो-सदन भेजा जाए। ताकि यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति न बने। इस दौरान जिलाधिकारी ने अवरुद्ध ग्रामीण मोटर मार्गो की गहनता से समीक्षा की।

ADVERTISEMENT

Related Post