परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की आत्मिक भेंटवार्ता हुई।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
लखनऊ। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की आत्मिक भेंटवार्ता हुई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आगामी महाकुम्भ प्रयागराज की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुम्भ एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जो देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। इस महाकुम्भ आयोजन के दौरान उत्तरप्रदेेश सरकार और माननीय कर्मयोगी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाता है। महाकुम्भ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ेगा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि नारियों का सशक्तिकरण समाज की प्रगति के लिये अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने परमार्थ निकेतन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों की भी चर्चा की। महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर प्रदान कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भारत में विभिन्न योजनायें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समर्पित हैं। उत्तरप्रदेश के विकास पर चर्चा करते हुए, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि राज्य का विकास केवल भौतिक संसाधनों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इसमें सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन इस दिशा में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहा है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर अद्भुत कार्य किया जा रहा है। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने भी इस दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है।