Latest News

इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


कार्यशाला में नोएडा स्थित सॉफ्ट कॉन कंपनी लिमिटेड के विशेषज्ञ आलोक रंजन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक और इससे जुड़े नए अवसरों के बारे में जानकारी साझा की।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यशाला में नोएडा स्थित सॉफ्ट कॉन कंपनी लिमिटेड के विशेषज्ञ आलोक रंजन ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक और इससे जुड़े नए अवसरों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य की तकनीक हैं, और आने वाले समय में नए विद्युत इंजीनियरों की मांग बढ़ेगी। कार्यशाला के दौरान आलोक रंजन ने वंदे भारत ट्रेन में उपयोग हो रहे वैक्यूम टॉयलेट्स की जानकारी भी साझा की, जिससे पानी की बचत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य आधुनिक तकनीकों पर भी छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया और इस क्षेत्र में करियर के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। विभाग के प्रभारी डॉ. गजेंद्र सिंह रावत ने कार्यशाला की सराहना की और कहा कि यह छात्रों को भविष्य की तकनीकों से अवगत कराने में सहायक सिद्ध हुई है। कार्यशाला के सफल समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 हेमलता, रजिस्ट्रार प्रो0 सुनील कुमार और डीन प्रो. विपुल शर्मा ने छात्रों और आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसरों को खोलने में मददगार साबित होंगी। कार्यशाला के संयोजक डॉ.आशीष धमान्दा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर योगेश कुमार, डॉ. बृजेश कुमार, गौरव कुमार, अविरल अवस्थी, प्रद्युम्न कुमार आदि उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post