जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत 80 दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगांे की समस्याओं को सुना।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 23 सितम्बर, 2024, सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत 80 दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगांे की समस्याओं को सुना। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई-2, पुनर्वास, जल संस्थान, समाज कल्याण, पेयजल निगम, बाल विकास, सिंचाई, जिला पंचायत, एसएलओ, विद्युत विभाग, पूर्ति आदि विभागों से संबंधित शिकायतें पंजीकृत की गई। जिलाधिकारी ने शिकातयों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने तथा कृत कार्यवाही रिपोर्ट संबंधित को भी उपलब्ध कराने को कहा गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम घोषणा, गोशाला, किरायादार सत्यापन आदि अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी ली। अधिकारियों को विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं और सक्सेज स्टोरी का सूचना विभाग के माध्यम से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सरलीकरण को लेकर सुझाव उपलब्ध कराने को कहा गया। गौशालाओं को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जिनमें पचास प्रतिशत धनराशि दी जा चुकी है, उनकी यूसी लेकर द्वितीय किश्त जारी करने की कार्यवाही तथा गौशालाओं को संचालित करने की प्रक्रिया शुरू करें। सीएम घोषणा को लेकर कहा गया कि जिले स्तर पर कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे।