Latest News

कृत्रिम बुद्धिमत्ता और पोषण जागरूकता अभियान


’राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’ एवं नमामि गंगे इकाई राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का स्थापना दिवस कार्यक्रम धूम धाम से किया। इस अवसर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता और पोषण जागरूकता अभियान भी मनाया गया।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग, 24 सितंबर, 2024 ’राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’ एवं नमामि गंगे इकाई राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का स्थापना दिवस कार्यक्रम धूम धाम से किया। इस अवसर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता और पोषण जागरूकता अभियान भी मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ जी एस खाती मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग के कर कमलों से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर डॉ खाती ने युवाओं को एनएसएस को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया। डॉ जगमोहन सिंह ने कृषि एवं सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। एनवाईसी के राहुल डबराल ने युवाओं को मेहनत करने की सीख दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल द्वारा किया गया, उनके द्वारा अपने जीवन में सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग द्वारा रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। स्वयं सेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर डॉ जय श्रीवास्तव, डॉ अंजिता पांडेय, डॉ सुनीता असवाल,डॉ मनीष , विजय वशिष्ठ, भगवती प्रसाद नौटियाल देवेंद्र, जगमोहन, कुलदीप, स्नेहा, आदर्श, अरविंद बैरवान, आदि बड़ी संख्या में स्वंयसेवी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post