Latest News

छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया गया।


समविश्वविद्यालय के इन्चार्ज - सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ मैक्सक्योर न्यूट्रावेदिक्स लिमिटेड(हरिद्वार), प्योर एण्ड क्योर हैल्थ केयर

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

समविश्वविद्यालय के इन्चार्ज - सी0ए0ओ0सी0 एवं ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ0 राजुल भारद्वाज ने बताया है कि देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ मैक्सक्योर न्यूट्रावेदिक्स लिमिटेड(हरिद्वार), प्योर एण्ड क्योर हैल्थ केयर प्रा0 लिमिटेड(हरिद्वार), कौरोहैल्थ(नोएडा) एवं ऐस्मे कन्स्यूमर प्रा0 लिमिटेड(हरिद्वार) कम्पनी ने समविश्वविद्यालय के बी0टैक0, बी0फार्मा0, एम0एस-सी0(माइक्रोबायोलॉजी) एवं एम0एस-सी0(रसायन) के छात्रों को चयनित करने हेतु कैम्पस ड्राइव किया गया। प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 29 छात्रों का चयन किया गया जिसमें मैक्सक्योर न्यूट्रावेदिक्स लिमिटेड(हरिद्वार) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी मयंक तथा उनकी टीम द्वारा बी0फार्मा0 के अभिषेक शर्मा, आयुष राणा एवं प्रशान्त राठौड़ तथा प्योर एण्ड क्योर हैल्थ केयर प्रा0 लिमिटेड(हरिद्वार) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी मयंक तथा उनकी टीम द्वारा बी0फार्मा0 के अभिषेक मिश्रा, अक्षय तोमर, अर्पित शर्मा, अजहर अहमद, दीपेश चौहान, दीक्षा कुकरेती, हर्ष, कपिल सैनी, कार्तिक त्यागी, मोहित चौहान, नितिन कुमार, सागर राठौड़, शिवम चौहान, शिवम कुमार, शुभम पाल, विकेन्द्र कुमार, विशाल बाजपेयी एवं योगेश कुमार तथा कौरोहैल्थ(नोएडा) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी शिवांग अत्रि तथा उनकी टीम द्वारा एम0एस-सी0(माइक्रोबायोलॉजी) की निकिता शर्मा, विभा सैनी एवं रूपल मिश्रा तथा एम0एस-सी0(रसायन) की छाया तोमर, श्रुति गोयल, गायत्री त्यागी एवं सिमरन तथा ऐस्मे कन्स्यूमर प्रा0 लिमिटेड(हरिद्वार) कम्पनी से एच0आर0 अधिकारी रश्मि दत्ता तथा उनकी टीम द्वारा ऋषभ वशिष्ट को चयनित घोषित किया। छात्र एवं छात्राएं कम्पनियों में रोजगार पाकर प्रसन्न हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post