राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नमामि गंगे इकाई, राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को ’स्वच्छता ही सेवा अभियान’ कार्यक्रम के समापन एवं गांधीध्शास्त्री जयंती के अवसर पर बस अड्डा एवं मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में ’स्वच्छता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 02 अक्टूबर, 2024 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नमामि गंगे इकाई, राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को ’स्वच्छता ही सेवा अभियान’ कार्यक्रम के समापन एवं गांधीध्शास्त्री जयंती के अवसर पर बस अड्डा एवं मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में ’स्वच्छता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया। इसके अलावा महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में एक जागरूकता संगोष्ठी एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके पश्चात मांगल गीत का प्रस्तुतिकरण किया गया। एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं गांधीध्शास्त्री जयंती के इतिहास एवं प्रासंगिकता की जानकारी स्वयंसेवियों को दी गई। एनवाईसी के राहुल डबराल द्वारा सभी स्वयंसेवियों को सेवा से सीखें का संदेश दिया गया। सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता एवं डॉ अंजिता पांडेय द्वारा रघुपति राघव राजा राम भजन गाया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी द्वारा गांधी जी की वर्तमान प्रासंगिकता पर जोर दिया गया, तथा उनके सपनों के देश के निर्माण में युवाओं को आगे आने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर रामलीला का छोटा सा मंचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन खुशी कुकरेती एवं हिमानी कोठियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ जय, डॉ गोपी प्रसाद, डॉ मकान, डॉ विक्रम, डॉ पूजा, डॉ अनिता, विजय वशिष्ठ, प्लान इंडिया से कपिल मौर्य प्रिया, रुचि, आदर्श, अरविंद, कुलदीप, मुस्कान आदि बड़ी संख्या में स्वंयसेवी उपस्थित थे।