Latest News

08 अक्टूबर 2024ः त्रिस्तरीय पंचायतों के पांच वर्ष के कार्यकाल की नियत अवधि माह नवम्बर, 2024 में समाप्त


पौड़ी गढ़वाल, ( अंजना भट्ट घिल्डियाल ) 08 अक्टूबर 2024ः त्रिस्तरीय पंचायतों के पांच वर्ष के कार्यकाल की नियत अवधि माह नवम्बर, 2024 में समाप्त हो रही है। त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी सामान्य निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु पंचायत निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण कराया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने समस्त विकासखंड़ों की पंचायत निर्वाचक नामावलियों का निर्धारित अवधि के भीतर पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुनरीक्षण में प्रादेशिक क्षेत्रों में उन सभी व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जायेंगे, जिन्होंने 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या पूर्ण कर ली हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जायेगी। कहा कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ायी जायेगी। निर्वाचक नामावली का विस्तृत पुनरीक्षण की अवधि क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 07 अक्टूबर, 2024 से 09 अक्टूबर, ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त करना एवं प्रशिक्षण देना और गणना/सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक लेखन सामग्री उपलब्ध कराने की तिथि 14 से 19 अक्टूबर निर्धारित की गई। जबकि संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना/सर्वेक्षण 20 अक्टूबर से 16 नवम्बर, 2024 तक किया जायेगा। वहीं प्रारूप निर्वाचन नामावलियों की पाण्डुलिपियां 17 से 20 नवम्बर तक तैयार, प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय में 21 व 22 नवम्बर तक जमा किया जायेगा। प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा इन्ट्री एवं फोटो स्टेट 23 नवम्बर से 22 दिसम्बर, 2024 तक तैयार किया जाना है। प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व मतदान केंद्रवार तैनात किये गये कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षण को 23 व 24 दिसम्बर को उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन 25 दिसम्बर को किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का निरीक्षण, दावा व आपत्तियां 26 दिसंबर, 2024 से 01 जनवरी, 2025 तक प्राप्त किय जाएंगे। वहीं प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की जांच व उनका निस्तारण 2 जनवरी से 05 जनवरी, 2025 तक किया जायेगा। पूरक सूची की पाण्डुलिपियां 6 व 7 जनवरी को तैयार की जाएगी। पूरक सूची की पाण्डुलिपियां पंचस्थानिय चुनावालय को 8 व 9 जनवरी को उपलब्ध कराया जाएगा। पूरक सूचियों की डाटा इन्ट्री एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार कराना व मूल सूची के साथ 10 व 11 जनवरी 2025 को संलग्न किया जायेगा। जबकि तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 12 जनवरी तक प्राप्त किया जायेगा। निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन 13 जनवरी, 2025 को किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post