Latest News

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिया स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ से आशीर्वादे


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी विधायक बेटी अनुपमा रावत एवं बेटे वीरेंद्र रावत ने भूपतवाला स्थित भूमा निकेतन पहुंचकर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज से आशीर्वाद लिया।

रिपोर्ट  - 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनकी विधायक बेटी अनुपमा रावत एवं बेटे वीरेंद्र रावत ने भूपतवाला स्थित भूमा निकेतन पहुंचकर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने शॉल ओढ़ाकर हरीश रावत, अनुपमा रावत व वीरेंद्र रावत का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि संत महापुरूष समाज के ईष्ट और पहचान हैं। धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में संतों का अमूल्य योगदान है। संत महापुरूषों के सानिध्य में ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। आश्रम, अखाड़ों, मठ मंदिरों से सनातन संस्कृति का संदेश देश दुनिया में पहुंचता है। निर्धन परिवारों की मदद और मानव सेवा में संत समाज के योगदान से सभी को प्रेरणा मिलती है। हरीश रावत ने कहा कि स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज विद्वान संत हैं। उनसे भेंटकर आशीर्वाद लिया है। स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में समाज की सेवा कर रहे हैं। स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरीश रावत मिलनसार मृदूुभाषाी व्यक्ति हैं। संत महापुरूषों के प्रति आस्था रखते हैं। उनके मुख्यमंत्री काल में प्रदेश में अनेक विकास कार्य हुए। जिनका लाभ प्रदेश की जनता को मिला है। इस दौरान भूमा निकेतन के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post