Latest News

हरिद्वार के चंडीघाट के समीप लगी झोपड़िया में आग, एक दर्जन झोपड़िया आग से हुई खाक।


हरिद्वार 13 अक्टूबर (विकास शर्मा) हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत चंडीघाट चौकी के पास बनी झुग्गी झोपड़िया में अचानक आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह पानी डालकर आग को बढ़ने से रोका,लेकिन तब तक आग से करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने के कर्म का पता नहीं चल पाया है मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

रिपोर्ट  - Rameshwar Gaur

मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार चंडीघाट चौकी के पीछे बनी झुग्गी झोपड़िया में किन्हीं अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से झोपड़ियों मेे फंसे परिवारों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अग्निकांड से करीब एक दर्जन झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग लगने की घटना पर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर एसडीएम अजय वीर सिंह पहुंचे उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित की तथा पीड़ित लोगों को चेक द्वारा कुछ धनराशि भी दी गई। आग लगने की घटना की जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post