Latest News

अलीपुर छात्रावास के छात्रों ने की गंगा सफाई ।


नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर के छात्रों ने हरकी पैड़ी पहुंच कर गंगा बंदी के दौरान गंगा सफाई अभियान में योगदान देते हुए गंगा की सफाई की ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर के छात्रों ने हरकी पैड़ी पहुंच कर गंगा बंदी के दौरान गंगा सफाई अभियान में योगदान देते हुए गंगा की सफाई की । छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के.गुप्ता जी की प्रेरणा से एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री भानु प्रताप शर्मा जी के मार्गदर्शन में आज छात्रावास के छात्रों ने समाज में अपनी सहभागिता निभाने हेतु हरकी पैडी पहुंच कर गंगा सफाई में अपना योगदान दिया । गंगा में उतर कर छात्रों ने भारी मात्रा में कपड़े के रूप में कचरा निकाला और उसे साथ के साथ नगर निगम की गाड़ी में भी पहुंचा दिया । इस अवसर पर छात्रों ने यात्रियों से गंगा को गंदी ना करने की अपील भी की । छात्रों ने शपथ ली कि गंगा हमारी माता है, हम गंगा को ना तो अपने आप गंदी करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे। घाट पर उपस्थित यात्रियों और स्थानीय लोगों ने छात्रों के सामाजिक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर छात्रावास स्टाफ में से नितिन मल्होत्रा, संदीप कुमार, अंकित कुमार, विनोद कुमार और छात्रों में वंश, आर्यन, शिवम्, केशव, दीपांशु, कार्तिक, रोहन, बंशी, आयुष, दुष्यंत, विशाल, मनीष, बंटी, गौरव, अभिषेक, प्रिंस, शिवा, अंशुल, हरेंद्र, कृष्ण, आशीष आदि ने गंगा सफाई में अपना योगदान दिया ।

ADVERTISEMENT

Related Post