Latest News

गायत्री विद्यापीठ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ


गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में दो दिवसीय ४३वाँ वार्षिकोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने जबरदस्त दमखम दिखाया। गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने विद्यापीठ परिवार को अपनी शुभकामनाएँ दी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 25 अक्टूबर। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में दो दिवसीय ४३वाँ वार्षिकोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने जबरदस्त दमखम दिखाया। गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने विद्यापीठ परिवार को अपनी शुभकामनाएँ दी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने कहा कि वार्षिकोत्सव का आयोजन नौनिहालों का उत्साहवर्धन और उनमें आत्म विश्वास जगाने के लिए है। गायत्री विद्यापीठ में बच्चों को शिक्षण के साथ संस्कार देने का क्रम अनवरत रूप से चलाया जाता है। श्रीमती पण्ड्या ने खेल भावना और पूरे मन से खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के प्रेरित किया। शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरी ने नौनिहालों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि पूरी तन्मयता के साथ खेलकूद में भाग लें। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों ने स्कूल के लिए तैयार होना, नींबू दौड़, बोरा दौड़, रिले रंग भरना, बैलून में हवा भरना, ईट दौड़ आदि एकल व सामूहिक खेलों में दमखम दिखाया। विजयी खिलाड़ियों को विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता प्रधानाचार्य श्री सीताराम सिन्हा एवं खेल अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शांतिकुंज, देसंविवि, हरिद्वार, भोपतवाला, हरिपुरकलां, सप्तऋषि क्षेत्र से बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post