Latest News

उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण


07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने लिया जायजा।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 अक्टूबर, 2024 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने लिया जायजा जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों एवं कार्मिकों को शांत मन एवं संवेदनशीलता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिए निर्देश, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराते समय गलती की कोई गुंजाइश न रहे आगामी 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित कराने के लिए कार्मिकों को उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने आज राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पहुंचकर उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने में दक्ष हैं। जिन्होंने विगत लोक सभा निर्वाचन को सकुशल एवं सफलता से संपादित कराया गया है। इसी तरह इस उप निर्वाचन को भी निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने सभी कार्मिकों से अपेक्षा की है कि उन्हें जो प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है उसे शांत मन एवं संवेदनशीलता के साथ प्राप्त करें तथा किसी तरह की शंका एवं समाधान के लिए प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनरों द्वारा ही प्रशिक्षण के दौरान उसका समाधान करा लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के समय किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत एवं परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी एवं कार्मिक को घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उन्हें एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा सकता है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से कहा कि सभी कार्मिक ईवीएम एवं वीवीपैट्स के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए। इस अवसर पर उन्होंने कार्मिकों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का स्वयं परख कर जायजा लिया तथा नोडल अधिकारी खानपान को निर्देश दिए हैं कि भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post