स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 दिवसीय दीवाली फैस्ट का आयोजन किया गया। प्रथम दिन 25 अक्टुबर को संस्थान में दीया डेकोरेशन एवं वाॅल पेंटिंग का आयोजन|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार 26 अक्टुबर 2024। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा 2 दिवसीय दीवाली फैस्ट का आयोजन किया गया। प्रथम दिन 25 अक्टुबर को संस्थान में दीया डेकोरेशन एवं वाॅल पेंटिंग का आयोजन हुआ जिनका कोर्डिनेशन प्रिया जोहरी, श्री धीमान, सुधांशु जगता एवं श्वेता सिंह ने किया। तोरण डेकोरेशन विकास अग्रवाल, दिप्ती चैहान ने किया। द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में रंगोली का संकल्प एवं अभिनव शर्मा ने रील कम्पीटिशन का दिव्या राजपूत एंव दीप्ती चैहान ने, गायन प्रतियोगिता का दिव्या राजपूत एवं उमेश कुमार, सोलो डांस का कशीश धीमान एवं प्रशांत कुमार, ड्यूट डांस का प्रिया जौहरी एवं श्री धीमान तथा ग्रुप डांस में साक्षी अग्रवाल एवं अभिलाषा चैहान ने कोर्डिनेशन किया। रंगोली प्रतियोगिता में वैशाली एमबीए प्रथम वर्ष की प्रथम एवं कनिका चैधरी व उर्वषी चैहान बी0बी0ए0 तृतीय सैम की द्वितीय आयी। डांस में दिव्या सक्सेना, श्रेया वाष्र्णेय द्वितीय, ड्यूट में जीवांशी एवं विद्या बीबीए तृतीय सेमेस्टर की, वाॅल पंेटिंग में शालीनी, सिमरन, दिव्या, बेय डेकोरेशन में रिया, तेजस्वी, आंचल आदि ने भाग लिया एवं प्रतियोगिताऐं जीती। इस अवसर पर अशोक कुमार गोतम, अनुराग गुप्ता, पंकज चैधरी, धरणी धर वाग्ले, अंजुम सिद्दकी, उमेश कुमार, प्रशांत कुमार, आशिष कुमार आदि उपस्थित रहे।