हरिद्वार में दीपावली के उपलक्ष में प्रकाशोत्सव का आयोजन किया


हिन्दी विभाग कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में दीपावली के उपलक्ष में प्रकाशोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. मृदुल जोशी, डॉ. निशा शर्मा, डॉ हरप्रीत कौर, शोध छात्राएं बबीता, शगुन, रीना नौटीयाल, अंजलि और स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित रहीं। काव्य पाठ में आरती, रैना हटवाल, रुकैयाव मनीषा, नृत्य प्रस्तुति में तमन्ना, किरनजीत, भूमिइत्यादि ने प्रस्तुतियाँ दी ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हिन्दी विभाग कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में दीपावली के उपलक्ष में प्रकाशोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. मृदुल जोशी, डॉ. निशा शर्मा, डॉ हरप्रीत कौर, शोध छात्राएं बबीता, शगुन, रीना नौटीयाल, अंजलि और स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राएं उपस्थित रहीं। काव्य पाठ में आरती, रैना हटवाल, रुकैयाव मनीषा, नृत्य प्रस्तुति में तमन्ना, किरनजीत, भूमिइत्यादि ने प्रस्तुतियाँ दी । प्रो. मृदुल जोशी ने प्रकाशोत्सव के महत्व से सभी छात्राओं को अवगत करवाया। डॉ० निशा शर्मा ने दीपावली पर आधारित एक लोकगीत का गायन किया। डॉ. हरप्रीत कौर द्वारा काव्य पाठ किया गया । शोध छात्रा बबीता ने वेदों के माध्यम से भारत में मनाए जाने वाले मुख्य त्यौहारों के महत्व को प्रतिपादित किया। अंजलि, शगुन और रीना नौटियाल ने भी दीपावली पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

ADVERTISEMENT

Related Post