Latest News

बटेंगे तो कटेंगे के जवाब में अखिलेश यादव का नारा- जुड़ेंगे तो जीतेंगे


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जवाबी हमला करते हुए एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जिसका जैसा नजरिया होता है, वैसा ही उसका नारा होता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जवाबी हमला करते हुए एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जिसका जैसा नजरिया होता है, वैसा ही उसका नारा होता है। उन्होंने अपने नारे को सकारात्मक राजनीति का द्योतक भी बताया। यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा व सपा दोनों के बीच जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने भाजपा व सपा दोनों के नारों की फोटो संग एक्स पर सपा के वरिष्ठ नेता सुधीर पंवार की पोस्ट डर के आगे जीत है को रिपोस्ट करते हुए भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरेने की कोशिश की। अखिलेश बटेंगे तो कटेंगे नारे के जवाब में पहले से ही पीडीए यानी पिछड़ा-दलित अल्पसंख्यक को गोलबंद करने में जुटे थे। भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर फ्रंटफुट पर खेल रही है। सपा लगातार इसकी काट ढूंढ़ने की कोशिश में जुटी हुई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में यह नारा भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ऐसे में अखिलेश ने एक नारा दिया था कि पीडीए न बंटेगा न टूटेगा। अब उन्होंने नया नारा दिया है जुड़ेंगे तो जीतेंगे। इसकी बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी सपा के प्रदेश कार्यालय के सामने व राजधानी में कई जगह लगाई गई हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post