वर्ल्ड कैंसर दिवस के आयोजन के उपलक्ष में बाह्य विशेषज्ञ डॉक्टर देवप्रिया गरबडू द्वारा आमंत्रित व्याख्यान कराया गया| उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कैंसर से बचाव को लेकर लगातार सावधानी बरतते रहना चाहिए। लाइफस्टाइल और आहार को पौष्टिक रखने के साथ शराब-धूम्रपान को छोड़कर कैंसर के खतरे से बचाव किया जा सकता है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान विभाग में आज वर्ल्ड कैंसर दिवस के आयोजन के उपलक्ष में बाह्य विशेषज्ञ डॉक्टर देवप्रिया गरबडू द्वारा आमंत्रित व्याख्यान कराया गया| उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कैंसर से बचाव को लेकर लगातार सावधानी बरतते रहना चाहिए। लाइफस्टाइल और आहार को पौष्टिक रखने के साथ शराब-धूम्रपान को छोड़कर कैंसर के खतरे से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर विभाग के विभाग अध्यक्ष महोदय डॉ विपिन कुमार ने बताया कि किस तरह से अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करके कैंसर जैसी भयानक बीमारी को रोका जा सकता है| विश्व कैंसर दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि हमने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कितनी प्रगति की है, जिसका प्रभाव अंततः न केवल एक राष्ट्र के स्वास्थ्य सेवा विभाग में बल्कि एक वैश्विक समुदाय के स्वास्थ्य सेवा विभाग में भी देखने को मिला है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अश्वनी कुमार ने किया| संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डीएस मलिक ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है मौके पर विभाग के अन्य फैकल्टी मेंबर्स डॉक्टर कपिल कुमार गोयल डॉ विनोद नौटियाल डॉ राहुल सिंह एवं रोहित भारद्वाज उपस्थित रहे|