गठित 3 सदस्यीय समिति अधिकारी अभियंता नगर निगम लोक निर्माण विभाग पावर कारपोरेशन ने स्थलीय जांच परीक्षा कर 15विद्युत खंभों को लगाने की योजना को पलीता लगाते हुए पुराने लगे मटका युक्त विद्युत पोलो की भूमिगत पथ प्रकाश विद्युत संयोजन का कार्य कराते हुए पथ प्रकाश की व्यवस्था प्रारंभ कराने का सुझाव लिखित में नगर आयुक्त को निरीक्षण आख्या 28 नवंबर 2024द्वारा प्रस्तुत कराया था|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
नगर आयुक्त ने 12 सितंबर 2024 को सूचना आयुक्त समझ नाई घाट सुभाष घाट गऊघाट पर 2,40,000/हजार से 15 नए विद्युतपोल लगाने का लिखित अवशासन दिया था लिखित दिए गए अवशासन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त ने आदेश संख्या 1402दिनांक 25 नवंबर 2024 द्वारा सुभाष घाट गऊ घाट पर पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी सहित 3 सदस्यीय समिति का गठन करा दिया था गठित 3 सदस्यीय समिति अधिकारी अभियंता नगर निगम लोक निर्माण विभाग पावर कारपोरेशन ने स्थलीय जांच परीक्षा कर 15विद्युत खंभों को लगाने की योजना को पलीता लगाते हुए पुराने लगे मटका युक्त विद्युत पोलो की भूमिगत पथ प्रकाश विद्युत संयोजन का कार्य कराते हुए पथ प्रकाश की व्यवस्था प्रारंभ कराने का सुझाव लिखित में नगर आयुक्त को निरीक्षण आख्या 28 नवंबर 2024द्वारा प्रस्तुत कराया था| गठित 3 सदस्यीय समिति के सुझाव पर नगर आयुक्त ने कार्यादेश संख्या 262 निo विo दिनांक 18/12/2024द्वारा मैंo गोरक्ष ट्रेड एंड सर्विसॉस प्रोo भारत शर्मा निवासी डॉट मंडी ज्वालापुर हरिद्वार को 2, 50लाख रुपयों से सुभाष घाट प्लेटफार्म पर लगे 15पोलो की लाइटों के केवल व अन्य मरम्मत द्वारा सुचारु कराने का जारी किया था जिसकी लिखित आख्या सूचना आयुक्त को सहायक नगर आयुक्त ने पत्र संख्या 1947दिनांक 30/12/2024 द्वारा प्रस्तुत कराई थी । विरोध भाषी अनुपालन आख्या प्रस्तुतकराने के खिलाफ सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने दिनांक 30/12/2024को सख्त निर्देश लोक प्राधिकारी मुखिया नगर आयुक्त नगर निगम को दिया है कि अपीलकर्ता रमेश चंद्र शर्मा द्वारा मांगी गई 20, 000रुपया छतिपूर्ति पर अपना स्पष्टीकरण सुनवाई तिथि 16/01/2025 को आयोग समझ प्रस्तुत करें तथा सूचना आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह यादव को सख्त आदेश दिया है कि उनके द्वारा सुभाष घाट नाई घाट क्षेत्र में लगे 15 विद्युत पोलो पर लगी पथ प्रकाश की लाइटों का संचालन सुचारु रुप से कराकर उनका सत्यापन अपीलकर्ता रमेश चंद शर्मा जो सुभाष घाट निवासी हैं उनकी उपस्थिति में पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारु किए जाने संबंधी प्रणाम आयोग समझ प्रस्तुत करेगे|