केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक नई सुविधा दी है, जिसके तहत अब केंद्रीय कर्मी अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक नई सुविधा दी है, जिसके तहत अब केंद्रीय कर्मी अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत तेजस, वंदे भारत और हमसफर ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे। यह निर्णय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा विभिन्न सुझावों के आधार पर लिया गया है। अब सरकारी कर्मचारियों को मौजूदा राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा इन प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने का भी अवसर मिलेगा। इसके तहत कर्मचारियों को सवेतन अवकाश के अलावा यात्रा का खर्च भी वापस मिलेगा।