महाकुंभ में 16 जनवरी से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गीत-संगीत की त्रिवेणी बहेगी। इसमें देश के जाने-माने कलाकार तथा पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्मविभूषण से सम्मानित विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी बहुमुखी कला का प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
महाकुंभ में 16 जनवरी से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गीत-संगीत की त्रिवेणी बहेगी। इसमें देश के जाने-माने कलाकार तथा पद्मश्री, पद्मभूषण तथा पद्मविभूषण से सम्मानित विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी बहुमुखी कला का प्रदर्शन करेंगे। परेड ग्राउंड सेक्टर-1 में 10 हजार क्षमता के गंगा पंडाल में मुख्य आयोजन होगा। 16 जनवरी को इसकी शुरुआत फिल्मी दुनिया के जाने माने गायक शंकर महादेवन करेंगे। वहीं यमुना पंडाल में काशी के संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी मंगलाचरण पेश करेंगे। पहले दिन सरस्वती पंडाल में नौटंकी का रंगारंग प्रस्तुतीकरण होगा। पद्मश्री रामदयाल शर्मा अपनी 30 सदस्यीय टीम के साथ कृष्ण सुदामा के मित्रता की कहानी को प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही आगे कुमार विश्वास, ऋत्विक सान्याल आदि भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।