अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के पहले दिन कई महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इनमें पेरिस जलवायु समझौता और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर लाने का निर्णय शामिल है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के पहले दिन कई महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इनमें पेरिस जलवायु समझौता और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका को बाहर लाने का निर्णय शामिल है। इसके अलावा, टिकटॉक को प्रतिबंध से बचने के लिए 75 दिन का समय दिया गया। ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण से पहले इन फैसलों की घोषणा की। शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख तकनीकी कंपनियों के सीईओ भी उपस्थित थे।