पंचांग के अनुसार रामलला का पाटोत्सव तो 11 से 13 जनवरी के बीच संपन्न हो चुका है। अब कैलेंडर के अनुसार बुधवार यानी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर श्रीरामलला अयोध्याजी सेवा समिति के संयोजन में 41 दिवसीय रामलला महोत्सव का आरंभ किया गया है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
पंचांग के अनुसार रामलला का पाटोत्सव तो 11 से 13 जनवरी के बीच संपन्न हो चुका है। अब कैलेंडर के अनुसार बुधवार यानी 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हो गया है। इस अवसर पर श्रीरामलला अयोध्याजी सेवा समिति के संयोजन में 41 दिवसीय रामलला महोत्सव का आरंभ किया गया है। महोत्सव का आरंभ बुधवार को पूर्वाह्न रामलला को छप्पन भोग, 108 किलो की माला तथा ठंड के मौसम के अनुरूप जयपुरिया रजाई अर्पित किए जाने से होगा। इसके बाद रामसत्संग भवन में धर्मध्वजा पूजन और रामरक्षा स्तोत्र का सवा लाख पाठ आरंभ होगा। धर्मध्वजा पूजन से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसमें एक पालकी पर रामलला और बजरंगबली के चित्र के साथ रामरक्षा यंत्र को प्रतिष्ठित किया जाएगा।