Latest News

वक्फ की तर्ज पर बनाया जाए सनातन बोर्ड


ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि महाकुंभ मेले से साधु-संतों ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग पर अपनी आवाज बुलंद की है। ये मांग सबसे पहले मथुरा के देवकीनंदन ठाकुर ने की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि महाकुंभ मेले से साधु-संतों ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग पर अपनी आवाज बुलंद की है। ये मांग सबसे पहले मथुरा के देवकीनंदन ठाकुर ने की। मौलाना ने सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को वक्फ बोर्ड के तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन भी करना चाहिए। मौलाना ने सनातन बोर्ड के गठन के लिए सुझाव देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे भारत के वक्फ बोर्डों पर उच्च स्तरीय राष्ट्रीय वक्फ काउंसिल बनाई है, फिर राज्य स्तरीय वक्फ बोर्डों का गठन किया है। राज्य स्तरीय बोर्ड राष्ट्रीय वक्फ काउंसिल के अधीन हैं। बिल्कुल इसी तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन किया जाए ताकि गरीब, कमजोर और लाचार हिदुओं की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक स्थिति मजबूत हो। ये देश के लिए बहुत बड़ा काम होगा। वक्फ बोर्ड का जब गठन किया गया था तो इसी सोच के तहत किया गया था कि गरीब, कमजोर, लाचार लोगों की मदद होगी, मगर बोर्ड के जिम्मेदारान ऐसा नहीं कर सके।

ADVERTISEMENT

Related Post