Latest News

मानसिक दिव्यांगजन के लिए प्रीमियम मुफ्त, एक लाख रुपये की निरामय (स्वास्थ्य बीमा योजना)


राष्ट्रीय न्यास स्वपरायणता, प्रमस्तिष्कघात, मानसिक मंदता और बहु-विकलांगताग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन हरिद्वार मे एक मात्र संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन निःशुल्क कर रहा हैं|

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

राष्ट्रीय न्यास स्वपरायणता, प्रमस्तिष्कघात, मानसिक मंदता और बहु-विकलांगताग्रसित व्यक्तियों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन हरिद्वार मे एक मात्र संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन निःशुल्क कर रहा हैं| इस योजना मे बीपीएल के लिए 250 रुपए, एपीएल के लिए 500 रुपए प्रीमियम निर्धारित है, लेकिन हंस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से उत्तराखंड के सभी मानसिक दिव्यांगजन जो ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मंद बुद्धि और एकाधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को निःशुल्क दामों पर स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है। अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव का कहना है कि संस्था पिछले 10 वर्षों से इस योजना का संचालन कर रही है, और कई दिव्यांगजनो को स्वास्थ्य बीमा से लाभान्वित कर रही हैं, अब क्योंकि इस बीमा का प्रीमियम 0 रुपये हो गया है, तो इसका लाभ सभी मानसिक दिव्यांगजनो को उठाना चाहिए| इस योजना मे दिव्यांगजनो को सिर्फ एक पासपोर्ट साईज़ फ़ोटो, विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और दिव्यांगजन के बचत खाते (खाता स0, IFSC स0, बैंक का नाम व शाखा) का विवरण की छाया प्रति की आवश्यकता पड़ती हैं! अभिप्रेरणा फाउंडेशन अन्य योजनाओं का संचालन जैसे लीगल गार्जियनशिप फ़ॉर मानसिक दिव्यांगजन भी कर रही हैं, जिसके अध्यक्ष माननीय जिलाधिकारी महोदय होते है और NGO सदस्य के द्वारा लीगल गार्जियनशिप की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और निःशुल्क की जाती हैं, अधिक जानकारी के लिए अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सहायता संपर्क सूत्र 9319041049 से संपर्क किया जा सकता हैं!

Related Post