Latest News

नशे के खिलाफ चल रहे धरने के 12वें दिन भी सरकार नही चेती


देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखंड में शराब कारखाने लगाने जाने के विरोध में चल रहा धरना व क्रमिक अनशन 12वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता पंडित अधीर कौशिक स्वयं अनशन पर बैठे।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 13 सितम्बर। देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखंड में शराब कारखाने लगाने जाने के विरोध में चल रहा धरना व क्रमिक अनशन 12वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता पंडित अधीर कौशिक स्वयं अनशन पर बैठे। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिमोहन तिवारी, श्री गोरख धाम आश्रम के महंत डा.जोगेंद्र, शिवसेना जिला प्रमुख चरणजीत पाहवा, कांग्रेसी नेता हरद्वारी लाल, शास्त्री नीरज पंत, विपिन चंद्र मिश्रा, देवराज सिंह, अशोक अनम, अमित कुमार, लक्ष्मण सिंदे, अशोक नंद महाराज, संजय कुमार, उमेश सिंह, सुनील शर्मा, अजय राजपूत, चमन गिरी, नरेंद्र कुमार, सोमनाथ आदि धरने व आंदोलन को समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुए म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज व बाबा हठयोगी ने कहा कि सरकार को देवभूमि की पवित्रता व जनभावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सरकार की शराब को बढ़ावा देने की नीति को सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को देवभूमि की पवित्रता व जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए शराब कारखाने लगाने की नीति को वापस लेकर अन्य उद्योग लगाने चाहिए। यदि सरकार मांगों को नहीं मानती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने की नीति को सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को राज्य को नशा मुक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। युवाओं को रोजगार देने की नीति बनानी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सरकार जनभावनाओं के प्रति उदासीन बनी हुई है। शराब कारखानों के विरोध में आंदोलन कर रहे संतो व सामाजिक कार्यकर्ताओं की कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाए जाने तक पीछे नहीं हटेंगे। शराब विरोधी आंदोलन को पूरे प्रदेश में फैलाया जाएगा। 

Related Post