Latest News

अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय/महाविद्यालय ने जारी किये दिशा-निर्देश


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर की स्नातक व स्नातकोत्तर अन्तिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा दिनांक 19 सितम्बर, 2020 से प्रारम्भ होंगी एवं तीन पालियों में आयोजित की जायेंगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 15 सितम्बर, 2020 । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर की स्नातक व स्नातकोत्तर अन्तिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा/बैक पेपर परीक्षा दिनांक 19 सितम्बर, 2020 से प्रारम्भ होंगी एवं तीन पालियों में आयोजित की जायेंगी। अन्तिम सेमेस्टर के परीक्षार्थी ध्यानपूर्वक अपनी परीक्षा का समय देखकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हों। यह जानकारी देते हुए एस.एम.जे.एन. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के दृष्टिगत परीक्षार्थियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं। समस्त परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र को डाउनलोड करने के पश्चात उसमें दिये गये कोविड-19 के निर्देशों को भली-भांति पढ़कर अनुशासन में रहकर समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। काॅलेज के मुख्य परीक्षा प्रभारी डाॅ. मन मोहन गुप्ता ने बताया कि सभी प्रवेशार्थी प्रवेश पत्र को काॅलेज परिचय पत्र की मूल प्रति के साथ सत्यापन के लिए प्रस्तुत करें, फोटोकाॅपी और स्केण्ड काॅपी मान्य नहीं होगी। कोविड-19 की सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्र में पहचान सत्यापन एवं थर्मल स्कैनिंग के लिए परीक्षा आरम्भ होने से 60 मिनट पहले अवश्य पहुंचे, जो परीक्षार्थी उत्तराखण्ड शासन द्वारा हाई रिस्क घोषित अन्य जिलों अथवा कंटैन्मैंट जोन से परीक्षा देने हेतु महाविद्यालय में आ रहे हैं वे अपना कोरोना नेगेटिव का प्रमाण-पत्र साथ अवश्य लेकर आये। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि सीटिंग प्लान के अनुरूप प्रवेशार्थी प्रवेश द्वार से अपने परीक्षा कक्ष में ही जायें तथा अनावश्यक इधर-उधर न घूमें। परिचय पत्र को सत्यापित करने के पश्चात ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में उपस्थित होने की अनुमति प्रदान की जायेगी। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। परीक्षा के समापन पर ही परीक्षार्थियों को व्यवस्थित तरीके से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी। कक्ष निरीक्षक के निर्देश का इन्तजार करें तथा जब तक कहा न जाये अपनी सीट से न उठें। सह-परीक्षा प्रभारी डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य ने बताया कि समस्त परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में अपने साथ केवल प्रवेश-पत्र, काॅलेज परिचय पत्र, बाॅल प्वाईंट पेन, वैयक्तिक हैंड सैनीटाईजर, वैयक्तिक पारदर्शी (ट्राॅसपरेन्ट) पानी की बोतल ला सकते हैं। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों केा अपने साथ इलैक्ट्रिाॅनिक डिवाइस, पुस्तकें, काॅपी, पेपर, बैग एवं पर्स आदि सहित वैयक्तिक सामान लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा में कार्यरत कर्मचारियों एवं काॅलेज की आपके वैयक्तिक सामान की कोई जिम्मेदारी नहीं है तथा परीक्षा केन्द्र में इस प्रकार के सामान को रखने की कोई सुविधा नहीं है। परीक्षार्थियों से सख्त अपेक्षा है कि परीक्षा अवधि के दौरान वे मास्क पहने तथा एक-दूसरे से कम से कम तीन फीट की दूरी रखें। परीक्षा अवधि के दौरान, परीक्षार्थियां के पास कोई प्रतिबन्धित सामान तो नहीं है, की तलाशी ली जा सकती है। यदि किसी परीक्षार्थी के पास निर्देशों के बाद भी कोई सामान पाया जाता है तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। अगर आप स्वयं को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं तो तुरन्त परीक्षा प्रभारी को अवगत करायें।

Related Post