Latest News

कोरोना जांच को मजबूर हैं डॉक्टर्स, ताकि बचा सकें मरीज की जान |


सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है इस संकट की घड़ी में हम अपनों से कदमों की दूरी बढ़ा लिए हैं। सुरक्षा के लिए ही सही। ऐसे में आज जो हमारे सबसे करीब है, जो सबसे बड़ा हितैसी है और जो सबसे बड़ा योद्वा है वे डॉक्टर ही हैं।

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है इस संकट की घड़ी में हम अपनों से कदमों की दूरी बढ़ा लिए हैं। सुरक्षा के लिए ही सही। ऐसे में आज जो हमारे सबसे करीब है, जो सबसे बड़ा हितैसी है और जो सबसे बड़ा योद्वा है वे डॉक्टर ही हैं। एसे हेल्थकेयर वर्कर्स मरीज़ों के संपर्क में आने के चलते लाखों हेल्थकेयर वर्कर्स कोरोना वायरस से संक्रमित होने के ख़तरे का रोज़ाना सामना करते हैं आम जनमानस की covid-19 की जांच की जा रही है जिसमें प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में हरिद्वार मेला अस्पताल. महिला अस्पताल | हेल्थकेयर वर्कर्स कोरोना वायरस से संक्रमित होने के ख़तरे का रोज़ाना सामना करते हैं मेला अस्पताल की नोडल अधिकारी डॉक्टर निषात अंजुम का कहना है कि बरसात के मौसम में अलग-अलग तरह के फ्लू, डेंगू, मलेरिया, निमोनिया, चिकनगुनिया जैसे रोग फैलते ही हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते हालात कहीं अधिक गंभीर हैं। यदि रोगी को कोरोना संक्रमण के कारण सांस लेने में भी दिक्कत होने लगे तो उसके जीवन के लिए खतरा हो सकता है। डेंगू के साथ यदि कोरोना भी हुआ तो स्थिति और अधिक विकट हो सकती है। हम पेशंट की जान को किसी भी तरह के जोखिम में नहीं डाल सकते। इसलिए उसकी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए भी हमें कोरोना का अतिरिक्त टेस्ट करना पड़ रहा है | इस मौसम में गैस्ट्रोइंटाइटिस, हैजा, टाइफाइड, हेपेटाइटिस जैसे रोगों के मरीज सबसे अधिक आते हैं। क्योंकि बरसात के कारण वायुमंडल में नमी होती है और घटता-बढ़ता तापमान कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया को पनपने में सहायक होता है। डॉक्टर निषात अंजुम ने कहा कि प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता के निर्देशन में मेला अस्पताल में हमारी पूरी टीम मरीजों के सैम्पलों की जाँच में लगी है जिससे मरीजों का इलाज समय से हो सके और मरीजों को बचाया जा सके टीम में सहियोग करते वाले डॉक्टर संदीप टंडन नोडल अधिकारी डॉक्टर निषात अंजुम पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर तेजसवती बिस्ट, microbiologist गौरव श्रीवास्तव doctor रितविक रजत डॉक्टर देवेंद्र रावत लैब टेक्नीशियन अंकिता एवं आरती, लैब टेक्नीशियन किंशुक कमल पांडे।

Related Post