Latest News

संक्रमण की यह धीमी रफ्तार आने वाले तूफान की सुगबुगाहट से कम नहीं है।


अक्टूबर में त्योहारों और बढ़ते चहल-पहल को देख कर स्वास्थ्य महकमें की बढ़ रही चिंता|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोरोना संक्रमण की रफ्तार अक्टूबर माह में चला-चली की बेला लग रही है।मगर संक्रमण की यह धीमी रफ्तार आने वाले तूफान की सुगबुगाहट से कम नहीं है।ऐसे में हमें अब और भी ज्यादा सावधान और सर्तक रहने की आवश्यकता है।कारण आने वाले माह में त्योहार के साथ शादी-ब्याह का मौसम शुरू होने वाला है।जिसके चलते भीड़ बढ़ेगी और हमारी लापरवाही हमें संक्रमित करने में कसर नहीं छोड़ेगी।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में संक्रमण की शुरूआत अप्रैल माह से हुई है। इसके बाद लगातार केस बढ़ते चले गए।संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से हर कोई परेशान रहा।मई माह में मृत्यदर लगभग नौ फीसद पहुंच गया था,जो सूबे के टाप पर था।ऐसे में सरकार ने मृत्यदर पर कंट्रोल करने को शासन से टीम भेजी।20 जून तक केस बढ़कर 205 हो गए।मृत्यदर में कमी आई और 2.43 फीसद हो गया।इसके बाद से जिले में केस बढ़ते गए और मृत्यदर घटता चला गया।सबसे ज्यादा आश्चर्य अक्टूबर माह में हुआ।20 अक्टूबर तक संक्रमित मरीजों की संख्या 845 हो गई।यानी करीब साढ़े तीन गुना संक्रमित मरीजों की संख्या घट गई।यानी 42 मरीज प्रतिदिन मिल रहे है। जबकि मृत्यदर बढ़कर .94 फीसद हो गया है।

Related Post