Latest News

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के शमन, भारत देश की चहमुखी विकास : संतोषी माता


श्री हरिगिरि संयास आश्रम कनखल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर संतोषी माता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के शमन, भारत देश की चहमुखी विकास के लिए, सीमाओं की सुरक्षा को लेकर आयोजित की जा रही

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

श्री हरिगिरि संयास आश्रम कनखल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर संतोषी माता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के शमन, भारत देश की चहमुखी विकास के लिए, सीमाओं की सुरक्षा को लेकर आयोजित की जा रही यह ज्ञान यज्ञ मां गंगा के पुनीत पावन तट पर आयोजित होने से अपने लक्ष्य को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बन जाती है कि हम जो जहां पर हैं वहां से राष्ट्र आराधन समाज सेवा एवं आध्यात्मिक शक्ति का संचय कर अपने जीवन को धन्य करें।क्योंकि मानव तन अनमोल यह सौभाग्य बार-बार किसी को नहीं मिलता मानव जीवन के रहते हुए प्रारब्ध कर्मों के फलों का भोग करते हुए वर्तमान में कर्म को आधार मानकर अपने कर्तव्य का पालन करते करना चाहिए। कथा व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य पंडित महेश बहुगुणा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से भक्ति के साथ ही सद्गुणों का विकास निश्चित होता है। साथ हीउन्होंने कहा कि आज अच्छे विचारों की, सकारात्मक सोच की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। आयोजन समिति के संयोजक योगेश पांडे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगा हुआ है इसलिए हरिद्वार की पावन धरती से इस प्रकार के आयोजन यज्ञ अनुष्ठान आदि बहुत आवश्यक है प्रत्येक व्यक्ति अपने राज्य की उन्नति के लिए कार्य करेगा तो हमारा राष्ट्र‌ मजबूत होगा क्यूंकि कोरोना हमारे पड़ोसी राष्ट्र से आया है जो पूरे विश्व को तबाह कर रहा है। आचार्य भारत भूषण द्वारा प्रातः कालीन बेला पर सभी देवताओं का पूजन एवं यज्ञ पूर्णाहुति की गई।संगीत में गिरीश जोशी के सहयोगियों द्वारा भक्ति रस से ओतप्रोत अमृत भजनों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नवीन द्वारा किया गया।इस अवसर पर श्री हरि गिरि संयास आश्रम के प्रबंधक राजन भाई पटेल, डॉ कमलापति त्रिपाठी,हरजीत सिंह प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा, डॉ नीरज पंत प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा,आनंद सिंह नेगी,प्रमोद सैनी,परमिंदर गिल,शिव सिंह, राहुल शर्मा, केशव बलियानी,भानु प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post