Latest News

संक्रमण से बढ़ते मामलों को देख मुंबई,गुजरात और हरियाणा की सरकारों ने स्‍कूलों को बंद रखने का किया फैसला


देश के कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। संक्रमण की चपेट में स्‍कूलों के बच्‍चे और शिखक भी आने लगे हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देश के कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। संक्रमण की चपेट में स्‍कूलों के बच्‍चे और शिखक भी आने लगे हैं। इसे देखते हुए राज्‍य सरकारों ने एकबार फि‍र से स्‍कूलों को बंद रखने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के तहत आने वाले स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। वहीं हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। वहीं गुजरात सरकार ने स्‍कूलों को खोलने का फैसला टाल दिया है।गुजरात में भी कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने स्कूलों को खोलने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, गुजरात सरकार ने सरकार ने गुरुवार की रात को स्‍कूलों को खोले जाने के अपने पूर्व के फैसले को टालते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों को बंद ही रखने का फैसला किया है। यही नहीं सरकार ने राज्‍य की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद रात को नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाने का आदेश जारी किया है।

ADVERTISEMENT

Related Post