Latest News

कोरोना के केसों में कमी आई थी लेकिन सर्दी और प्रदूषण के कारण फिर कोरोना बढ़ने की आशंका


सर्दी और प्रदूषण के कारण एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका बढ़ी

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

विगत माह में कोरोना के केसों में कमी आई थी, लेकिन सर्दी और प्रदूषण के कारण एक बार फिर संक्रमण बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। दिल्ली की हालत तो गंभीर हो रही है वही अलीगढ जनपद की हालात भी बिगड़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग संभलने को तैयार नहीं हैं।गत दिन भी 51 लोगों को कोरोना होने की खबर है। वही कोरोना से विगत सप्ताह मौत के आकडें में इजाफा भी हुआ है।वही लांकडाउन में तो प्रशासन और पुलिस ने पूरी सख्ती रखी, मगर अब प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोरोना काल में सर्दी की दस्तक बढ़ते ही बच्चों को ही नहीं बड़े बुजुर्गों को भी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। जिससे सर्दी जुकाम, खांसी, बुखार और सिर दर्द जैसी परेशानियां आम हैं मगर अस्थमा और हृदय रोगियों के लिए यह मौसम बेहद संवेदनशील मामला है। यही वजह की डॉक्टरों के पास सांस रोग के इलाज व परामर्श के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं।चिकित्सक भी उन्हें ठंड के मौसम में परेशानी से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार और ज्यादा सतर्कता की जरूरत है। ऐसे मौसम में हल्की सर्दी जुकाम या खांसी मुसीबत बन सकती है। सर्दी के साथ दमा व सांस रोगियों की तकलीफ बढ़ जाती है। यह मौसम सांस रोगियों के लिए खतरनाक है। मास्क और शारीरिक दूरी बेहतर बचाव मौसम बदलने के साथ ही विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना बेहतर उपाय है। इसलिए मास्क जरूर लगाना होगा। विशेषज्ञ भी दवाई नहीं आने तक नियमों का अच्छे से पालन करने की सलाह दे रहे हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post