Latest News

रुद्रप्रयाग द्वारा सविंधान दिवस के अवसर पर बेरोजगार युवाओं तथा विभागीय कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस मनाया


भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा सविंधान दिवस के अवसर पर बेरोजगार युवाओं तथा विभागीय कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस मनाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 26 नवम्बर 2020, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा सविंधान दिवस के अवसर पर बेरोजगार युवाओं तथा विभागीय कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस मनाया गया। साल 2015 में संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस दिवस को संविधान दिवस, के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इसी प्ररिपेक्ष में आरसेटी रुद्रप्रयाग में उपस्थित जनपद के नागरिकों एवं कर्ममचारियों द्वारा संविधान दिवस मनाकर सबसे पहले कानून मंत्री बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने संविधान को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों का पालन करनें की शपथ ली गयी। तत् पश्चात आरसेटी द्वारा जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत सभी को मास्क एवं सैनीटाजर वितरण भी किया गया तथा सामाजिक दूरी बनाने हेतु भी प्रेरित किया गया। तथा बेरोजगार युवाओं को आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा चलायी जाने वाले रोजगार परक प्रशिक्षणों के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता, प्रशिक्षक वीरेन्द्र बत्र्वाल, भूपेन्द्र रावत सहित सेवायोजन कार्यालय के किशन रावत , नीलकंठ जोशी सहित स्थानीय निवासी कविता देवरानी, माला, उमेश जगवाण, अरविंद शर्मा, कुसुम भण्डारी मनोज भण्डारी, आदि उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post