Latest News

संक्रमण तथा गंभीर स्थिति में अस्पतालों में आने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा है़


कोविड-19 संक्रमण तथा गंभीर स्थिति में अस्पतालों में आने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर बढ़ा दबाव

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कोविड-19 संक्रमण तथा गंभीर स्थिति में अस्पतालों में आने वाले रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा है़ जिससे पूरे देश में अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी उत्पन्न हो गई है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालिज में वेंटिलेटर की उपलब्धता को सुगम बनाने के उद्देश्य से दो पुरातन संगठनों ने जेएनएमसी अस्पताल को 6 गैर-निवारक वेंटिलेटर दान किया है जिससे चिकित्सा सुविधा में वृद्धि होगी।अलीगढ़ केयर, ह्यूस्टन, यूएसए ने जेएनएमसी को 5 वेंटिलेटर दान किए हैं, जबकि एएमयू एलुमनाई एसोसिएशन, रियाद, सऊदी अरब ने 1 नान-इवेसिव वेंटिलेटर का योगदान दिया है।अमुवि के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा किए गए दान का स्वागत करते हुए कहा कि उनका योगदान जेएनएमसी में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में फैले एएमयू के पूर्व छात्रों द्वारा समय-समय पर किए गए सहयोग के लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी (प्रिंसिपल और सीएमएस, जेएनएमसी) ने अलीगढ़ केयर की सचिव सुश्री समीना किदवई तथा इंजीनियर सैयद मोहम्मद मुतैय्यब (अध्यक्ष, एएमयू एलुमनी एसोसिएशन, रियाद) को उनके परोपकारी कदम के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दान किए गए वेंटिलेटर गहन देखभाल इकाइयांें में मरीजों की देखभाल प्रणाली को बेहतर बनाने में बहुत मदद करेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post