Latest News

भारतीय स्मार्टफोन पर प्रतिदिन औसतन सात घंटे बिताते हैं, कोरोना वायरस महमारी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा


स्मार्टफोन पर रोजाना 6.9 घंटे बिताते हैं भारतीय,महामारी के दौरान बढ़ा इस्तेमाल

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय स्मार्टफोन पर प्रतिदिन औसतन सात घंटे बिताते हैं। कोरोना वायरस महमारी के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है। एक अध्ययन में कहा गया है कि भारतीयों द्वारा स्मार्टफोन के इस्तेमाल में अनुमानत: 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।महामारी के दौरान घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) और मनोरंजन आदि के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है।लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इन गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।हैंडसेट कंपनी वीवो की ओर से यह अध्ययन सीएमआर ने किया है।रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, 2020 (कोविड से पहले) में भारतीयों द्वारा स्मार्टफोन का इस्तेमाल 11 प्रतिशत बढ़कर 5.5 घंटे प्रतिदिन पर पहुंच गया। यह 2019 में औसतन 4.9 घंटे था।वहीं अप्रैल (कोविड के बाद) यह 25 प्रतिशत और बढ़कर 6.9 घंटे प्रतिदिन पर पहुंच गया।

ADVERTISEMENT

Related Post