Latest News

32 बड़े गांवों को नगर पचायत का दर्जा दिया जाएगा, उत्तर प्रदेश की 10 नगर पालिकाओं सहित कई नगर पंचायतों का बढ़ेगा दायरा


सरकार प्रदेश का शहरी दायरा और बढ़ाने जा रही है। करीब 32 बड़े गांवों को नगर पचायत का दर्जा दिया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सरकार प्रदेश का शहरी दायरा और बढ़ाने जा रही है। करीब 32 बड़े गांवों को नगर पचायत का दर्जा दिया जाएगा। करीब 10 नगर पंचातयों का सीमा विस्तार किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बेहतर नागरिक सुविधाएं लोगों को देना चाहते हैं। प्रदेश के बड़े-बड़े गांवों की आबादी तो बढ़ गई है, लेकिन जरूरत के मुताबिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसलिए बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देकर उनमें विकास की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के आधार पर नगर विकास विभाग ने जिलों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा था। नगर पंचायत बनाने या फिर सीमा विस्तार पर लोगों से अब सुझाव व आपत्तियां मांगी जा रही हैं। यह सुझाव व आपत्तियां संबंधित जिलों के डीएम के यहां ली जा रही हैं। इनका निस्तारण करने के बाद इन प्रस्तावों को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।अलीगढ़ में इन्हें मिलेगा नगर पंचायत का जवां सिकंदरपुर, टप्पल, गभाना, बरौली को नई नगर पंचायत बनाने की तैयारी है।

ADVERTISEMENT

Related Post