Latest News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्‍सीन देने की जनवरी में संभावित तारीख आई सामने


उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे की ओर मंगलवार को यह आदेश जारी कर दिए गए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे की ओर मंगलवार को यह आदेश जारी कर दिए गए। उन्होंने बताया कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जिनकी पूर्व में छुट्टियां पूर्व में स्वीकृत की गई थी उसे निरस्त कर दिया गया है। फिलहाल आगे कोरोना वैक्सीन को लेकर जिन स्वास्थ्यकर्मियों व डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी, उनकी छुट्टियां भी निरस्त की जा सकती हैं। अभी कोरोना वैक्सीन को रखने और उसे सुरक्षित ढंग से टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2021 से टीकाकरण का पहला चरण शुरू होगा।

ADVERTISEMENT

Related Post