Latest News

कोटद्वार में 20 दिसम्बर से 2 जनवरी, तक गब्बर सिंह कैम्प कौडिया कोटद्वार में आयोजित


कोटद्वार में 20 दिसम्बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक गब्बर सिंह कैम्प कौडिया कोटद्वार में आयोजित भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्राथमिकता के आधार पर जारी करने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को दिशा निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 19 दिसम्बर, 2020, जनपद के कोटद्वार में 20 दिसम्बर, 2020 से 2 जनवरी, 2021 तक गब्बर सिंह कैम्प कौडिया कोटद्वार में आयोजित भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्राथमिकता के आधार पर जारी करने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को दिशा निर्देश दिये। जिस पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा ने जनपद के समस्त ब्लाकों में अभ्यार्थियों के लिए मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट बनाने हेतु अस्पतालों की सूची जारी की। गौरतलब है कि कोविड टेस्ट के संदर्भ में मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफे्रसिंग में दिये गये निर्देश के क्रम में भर्ती रैली के प्रतिभागियों को कोविड के मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट उपलब्ध कराये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी मनोज शर्मा द्वारा जारी भर्ती रैली में लाग लेने वाल अभ्यार्थियों को कोविड के तहत मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्रदान किये जाने वाले अस्पताल विकास खण्ड वार इस प्रकार है विकासखंड कोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट व सबदरखाल कोट। विकास खण्ड रिखणीखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल। विकास खण्ड जयहरीखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल। विकास खण्ड कल्जीखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घण्डियाल। विकास खण्ड द्वारिखाल में स्वास्थ्य केंद्र चैलुसैंण, संयुक्त चिकित्सालय सतपुली तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामण्ड़ी। विकास खण्ड पाबौ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ। विकास खण्ड खिर्सू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू तथा संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर। विकास खण्ड पौड़ी में डीटीसी पौड़ी तथा जिला चिकित्सालय पौड़ी। विकास खण्ड दुगड्डा में सीएचसी कलालघाटी व डीसीसीसी कौड़िया कैंप एवं संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा। विकास खण्ड यमकेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर एवं स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणझूला। विकास खण्ड नैनीडांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा व स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट। विकास खण्ड बीरोंखाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल। विकास खण्ड थलीसैंण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण, अति0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुंगीधार तथा राजकीय ऐलोपैथिक उफरैंखाल। विकास खण्ड एकेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैंण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौंगांवखाल। विकास खण्ड पौखड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पौखड़ा में समय प्रातः 09ः00 से 05ः00 बजे तक भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट बनाये जाएंगे। जिस हेतु उन्होने समस्त चिकित्साधिकारी को पत्र जारी किया है। यदि कोई अभ्यार्थी अन्य जनपद से आता है तो उसे भी मेडिकल फिटनेस/नो रिस्क सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post