Latest News

सिडकुल में उद्योगपतियों ने किया सेमिनार का आयोजन


जुडी समस्याओं, उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (उरेडा) के माध्यम से शासन द्वारा सोलर एनर्जी के लिए दी जा रही स्कीम की जानकारी।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार ।रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रूडकी और सिडकुल इंटरपेनुएर वेलफेयर एसोसिएशन, सिडकुल हरिद्वार द्वारा जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से उत्तराखंड सिंगल विंडो सिस्टम, वैट और जी.एस.टी. से जुडी समस्याओं, सीडा से जुडी समस्याओं, उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (उरेडा) के माध्यम से शासन द्वारा सोलर एनर्जी के लिए दी जा रही स्कीम की जानकारी, वर्तमान में बैंकिंग से जुडी समस्याओं और शासन द्वारा औद्योगिक इकाइयों को जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सब्सिडी पर चर्चा के लिए एक सिडकुल स्थित एक होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन केतन भारद्वाज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शासन की और पल्लवी गुप्ता महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, हरिद्वार, आंनद जोशी, श्री शिशिर उद्योग निदेशालय, श्री बी. एस. बिष्ट, श्री मनमोहन असवाल, वीर सिंह, जी.एस. टी. श्री अजेय गुप्ता उरेडा, श्री अभिनव रावत सिडा, श्री जी.एस. रावत उपस्थित रहे| इस अवसर पर सिडकुल इंटरपेनुएर वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष हिमेश कपूर और रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.बी. गुप्ता ने प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियो के धन्यवाद व्यक्त किया| इस कार्यक्रम के अवसर पर हरिद्वार जनपद कार्यरत विभिन्न औद्योगिक सगंठनो के पदाधिकारी और सदस्यों के रूप में आर. के. त्यागी, रंजीत जालान, मुकेश चंद्रा, शिवम गोयल, साधु राम सैनी, विनीत धीमान, प्रभात, मनोज गोयल आदि मौजूद रहे| रूडकी स्माल स्केल और सिडकुल इंटरपेनुएर वेलफेयर संस्था की और से राकेश मित्तल, सुधीर कुमार अजय गर्ग, विकास गर्ग, ऐ.एस.भटी,ददन सिंह, पवन अग्रवाल, संजय बंसल, पुनीत गोयल, अनुज चौहान, पराग सक्सेना, गुलशन चंडोक, अनुज चौहान, राजन चौहान, आदि मौजूद रहे|

Related Post