Latest News

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत को मिली 82 रन की बढ़त,रहाणे ने जड़ा शतक


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्त हो गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्त हो गया है। इसके बाद भारतीय टीम 82 रनों की बढ़त के साथ मुकाबले में आगे है।पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 पर ढेर हो गई थी। दूसरे दिन भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया और खेल समाप्ति तक 91.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए। अजिंक्य रहाणे 104 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।भारतीय टीम को पहली पारी में मयंक अग्रवाल के रूप में शुरुआती झटका लगा था। मिशेल स्टार्क ने शून्य पर उनको आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई थी। पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 36 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे दिन भारत को पहला झटका डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन के रूप में लगा जब 45 रन पैट कमिंस ने उनको आउट किया।

ADVERTISEMENT

Related Post